¡Sorpréndeme!

Hard Kaur एक बार फिर अपने गाने को लेकर विवादों में | Kashmir To Khalistan | PM Modi | Amit Shah

2019-11-28 2 Dailymotion

अक्सर विवादों में रहने वाली रैपर हार्ड कौर उर्फ तरन कौर ढिल्लों अपने नए गाने ‘कश्मीर टू खालिस्तान‘ के साथ आ रही हैं। उनका कहना है कि कलाकारों की अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए। हार्ड कौर ने लंदन से आईएएनएस से कहा, ‘एक कलाकार के तौर पर हम पर हर वक्त कमर्शियल गाने करने का दबाव नहीं होना चाहिए। एक कलाकार की अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए।‘